दीपक ठाकुर की कलम से स्पेशल रिपोर्ट : राज्यपाल ने राजभवन में शिक्षक महेश सिंह ठाकुर का किया सम्मान

Spread the love

कवर्धा। सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर राजभवन के दरबार हाल रायपुर में राज्यपाल अनुसुईया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव व विभाग के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विकासखंड पंडरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक सोढ़ा के प्रभारी प्रधान पाठक महेश सिंह ठाकुर को उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 के स्वरूप प्रशस्ति पत्र, २१ हजार रुपए का धनादेश व शाल देकर सम्मानित किया गया। उनके शैक्षणिक कार्यों में विशिष्ट नवाचारी शिक्षण गतिविधियां, खेल-खेल में शिक्षा, मोहल्ला क्लास का संचालन, स्मार्ट क्लास का संचालन, आनलाईन क्लासेस, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन, कोरोना वारियर्स के रूप में विशेष योगदान, योगा, साक्षरता, स्वच्छता, नशामुक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, पौधारोपण, वृद्धजनों का सम्मान, टीकाकरण जागरूकता, डिजीटल साक्षरता के लिए प्रदान किया गया है। शिक्षक महेश सिंह विगत 18 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और बच्चों की सर्वागीण विकास के लिए नित, नवीन तरीके अपनाकर बच्चों के पठन, लेखन कौशल का कार्य करते हुए बच्चों में आत्मविश्वास व स्वतंत्र अभिव्यक्ति विकास के बढ़ोतरी का कार्य किया है। साथ ही बाल पत्रिका उड़ान का प्रकाशन, साक्षर भारत कार्यक्रम में बतौर रिसोर्स पर्सन, प्रशिक्षक के रूप में, मतदाता जागरूकता स्वीप में कार्य, असाक्षरों को साक्षर करने की दिशा में महती भूमिका निभाई है। पुरस्कार प्राप्त करने बाद महेश सिंह ठाकुर ने इस उपलब्धि के पीछे माता-पिता, गुरूजन, सहपाठी व समाज के वरिष्टजनों का सहयोग व आशिर्वाद का होना बताया।
संघर्ष की कहानी : –

शिक्षक ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा अपने पैतृक गांव सारंगपुर खुर्द में पहुंचविहीन गांव में प्रारभ हुई। पढाई को निरन्तर जारी रखते हुए 6 विषय एम.एस.सी आईटी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, हिन्दी साहित्य, पीजीडीसीए, हिन्दी मुद्रलेखन की डिग्री हासिल किए हैं। मिल चुका है कई सम्मान जिले, राज्य एवं राष्ट स्तर पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरस्कार, छग गौरव अवार्ड अकलतरा, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार, मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान रायपुर, राष्टीय शिक्षक सम्मान हरिद्वार, शिक्षा मारतंण्ड पुरस्कार दिल्ली के साथ-साथ विभिन्न शिक्षा एवं सामाजिक संगठनों से आनलाइन एवं आफलाइन 700 से अधिक सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.