कलेक्टर पीएस एल्मा ने पचेपड़ी में देखा गौठान का कार्य, दिए आवश्यक दिशानिर्देश
कुरूद। कुरूद विकासखण्ड के प्रवास के दौरान कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज सुबह 11.30 बजे आदर्श गौठान पचपेड़ी का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका सृजन के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को अतिरिक्त गतिविधियां प्रोत्साहित करते हुए स्वसहायता समूह के लिए शेड निर्माण कराने के लिए ले-आउट तैयार करने तथा गौठान में फेंसिंग का कार्य दस दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने वर्मी टांके की मरम्मत कराने सहित अन्य लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के लिए जनपद पंचायत कुरूद के सी.ई.ओ. को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया ने चरवाहों से गोबर खरीदने तथा आजीविका संबंधी गतिविधियों को सिलसिलेवार शुरू करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत भेण्ड्रा के गौठान का भी निरीक्षण गौठानों में सृजनात्मक गतिविधियां प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
”दीपक साहू की रिपोर्ट”