सुने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
कांकेर। सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी रवि ठाकुर पिता रुद्रेश्वर ठाकुर उम्र 30 वर्ष शीतलापारा कांकेर, गंगाराम सारथी पिता स्व मेवालाल सारथी उम्र 42 वर्ष रामनगर कांकेर, भूषण सार्वा उर्फ पप्पू पिता विष्णु सार्वा उम्र 33 वर्ष रामनगर कांकेर को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।आरोपियों के कब्जे से चोरी के समस्त आभूषण चांदी के सिक्के जप्त कर लिया गया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजू गोसाई निवासी शीतलापारा कांकेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि की वे पूरे परिवार सहित 16 मार्च को जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए थे जिसके बाद वापस लौटने पर 21 मार्च को प्रार्थी ने देखा कि उनके मकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर मकान में प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर घर के अलमारी में रखा हुआ 1 जोड़ी सोने का बाली 1 जोड़ी सोने की छोटी बाली एक सोने का लॉकेट 1 जोड़ी चांदी का कड़ा टीम चांदी का सिक्का चांदी का बिछिया एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी झुमका टॉप लॉकेट एवं गुल्लक में रखा लगभग 1000 नकदी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने घटनास्थल के आसपास लगाए गए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया एवं विभिन्न कैमरों का फुटेज भी खंगाले गए संदिग्ध की पहचान होने पर संदिग्धों से पूछताछ किया पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और 17-18 मार्च दरमियानी रात में शीतलापारा कांकेर स्थित राजू गोसाई के सुने मकान में बसूला से ताला तोड़ कर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था आरोपियों ने पूछताछ में बताया की वह 16 मार्च से बंद सूने मकान को देखकर चोरी करने की योजना बना चोरी की व रात्रि में ही जेवरात एवं नकदी रकम तीनो आपस में बांट लिए थे उसके बाद आरोपी अपने अपने घर चले गए थे आरोपी रवि ठाकुर चोरी की वारदात के बाद 18 मार्च को सुबह 6 बजे चोरी के हिस्से में मिला जेवर अपनी नवविवाहिता पत्नी को देने हेतु भिलाई चले गया था जहां उसने अपनी पत्नी को होली का उपहार बताकर यह ज्वेलरी दे दी थी उसने अपनी पत्नी को चोरी कर ज्वेलरी लाना नहीं बताया था तथा अन्य आरोपी गंगाराम सारथी एवं भूषण सर्वा उर्फ पप्पू ने अपने अपने हिस्से में मिले जेवरात को अपने घरों में छिपाकर रखना बताया पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के जेवरात एवं सिक्के बरामद किए हैं तथा नकदी रकम ₹1000 को आरोपियों ने शराब खोरी करने में खर्च करना बताया है आरोपी रवि ठाकुर ने अपने हिस्से में मिला जेवरात अपनी पत्नी को दुर्ग में उपहार स्वरूप देने की बात बताने पर पुलिस टीम दुर्ग से आरोपी रवि ठाकुर की निशानदेही पर चोरी के जेवरात जप्त किए।
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”