The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

CrimeChhattisgarh

रामपुर चौकी की लगातार कार्यवाही,चोरी के दो नग सबमर्सिबल पम्प के साथ आरोपी गिरफ्तार…

Spread the love

कोरबा। रामपुर चौकी द्रारा चोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में 26 सितम्बर को रामपुर पुलिस ने सबमर्सिबल पम्प चोर पर कार्यवाही की गई है। जिसमे पुलिस ने चोरी के दो नग सबमर्सिबल पम्प के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर एवं चोरी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना,/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में आज रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास दो नग सबमर्सिबल पम्प एक 3HP एवं एक 2HP का रखा है तथा उसे विक्रय करने के लिये ग्राहक ढुंढ रहा है। मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी कोतवली सनत सोनवानी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरिक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर पहुंचकर सबमर्सिबल पम्प रखे व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम सागर पटेल पिता सेतराम पटेल निवासी बेंदरकोना चौकी रामपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा का होना बताया ।
उक्त सबमर्सिबल पम्प का दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु सागर पटेल को नोटिस तामिल करने पर सबमर्सिबल पम्प के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया तथा गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया जो उक्त सबमर्सिबल पम्प को कुछ दिन पूर्व चोरी करना बताया । गवाहों के समक्ष उक्त दो नग सबमर्सिबल पम्प कीमती 40000/- रू. को जप्त कर सबमर्सिबल पम्प चोरी के होने की प्रबल संभावना पर आरोपी के विरूध्द इस्तगासा 30/2021 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि में आरोपी को आज 14:15 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया है, मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, प्रआर 221 विजय कुर्रे, आर.राकेश कर्ष, संदीप भगत, कृष्णा पटेल, नरहरि पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भविष्य मे भी रामपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
”बीएन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *