तीज पर्व पर मातृशक्ति को भाजपाईयों ने दी बधाई और शुभकामनाएं
धमतरी। मातृ शक्तियों द्वारा अपने सुहाग की सलामती तथा पति की सुख समृद्धि व सौभाग्यशाली होने के लिए मनाया जाने वाला पर्व तीजा पर अनेक लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है गौरतलब है कि तीजा का पर्व भगवान शंकर , माता पार्वती के प्रति भक्ति भावना करते हुए पूरे दिन भर निर्जला व्रत रखने का कठोरतम तप की परंपरा है जिसे मातृशक्ति पूरी आस्था निष्ठा व भक्ति भाव से संपन्न करते हैं उक्त पर्व पर सुहागिन महिलाओं को अपने मायके ससुराल से लाकर दोनों की उत्कृष्ट व जीवन परंपरा को भी बनाए रखना एक सार्थक उद्देश्य ऐसे पर्व पर सभी मातृ शक्तियों एवं उनके परिवार के सुख समृद्धि तथा खुशहाली की प्रार्थना भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा द्वारा की गई है वही पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने कहा है की कोविड-19 के विपरीत दौर में तीज पर्व की अध्यात्मिक ताकत हम सब में ऐसे रोग प्रतिरोधक क्षमता का संचार करेंगी जो कोविड-19 संक्रमण के तीसरे लहर को रोकने में कामयाब और सक्षम होगा।
बधाइयां व शुभकामनाएं देने वालो में पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा,भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा,भाजयुमो अध्यक्ष विजय मोटवानी,शुभम यदु,देवेश अग्रवाल,गोविंद सिंग ढिल्लन,गोपाल साहू,भागवत साहू,रामकृष्णा ध्रुव,रिक्की गनवानी,कुलेश सोनी,लक्ष्मण गौतम,दिलीप पटेल,राजकुमार फुटान,दौलत वाधवानी,दीपक लालवानी,विक्की लालवानी,विक्रम सिंग,श्रवण मेश्राम,शंकर चुगानी,गोल्डी शर्मा,अटल जुनेजा,गोपाल कटारिया,मुकेश धीवर,पिंटू यादव,योगेश शमी ने बधाई दी।
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”