बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर युवा मोर्चा ने लगाया जनचौपाल
कुरूद। भारतीय जनता युवा मोर्चा कुरुद द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के झूठे वादों बेरोजगारी भत्ता रोजगार देने जैसे विषयों को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंडल स्तर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका जहां गांव-गांव में जाकर युवाओं से संपर्क करके उन से चर्चा की चौपाल लगाया एवं उनकी समस्याओं को जाना और इसी कड़ी में मंडल अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर ने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से ठगने का कार्य किया जा रहा है चाहे वह पूर्ण शराबबंदी का विषय हो चाहे बिजली बिल हाफ करने का विषय हो चाहे रोजगार देने का विषय हो सभी प्रकार से सभी वर्गों को अगर ठगने का काम किसी ने किया है तो वह प्रदेश की भूपेश सरकार ने किया है पूर्व में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव लाए गए जिसमें बेरोजगारी, धर्मांतरण प्रमुख रहे धर्मांतरण के खिलाफ वृहद स्तर पर मंडल एवं जिले में आंदोलन किया गया और अब युवाओं के बीच जाकर बेरोजगारी के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है जिसके नियमित आज भारतीय जनता युवा मोर्चा कुरुद मंडल ने गाँवो को केंद्र बनाकर कार्य किया जिसमें हमारे विभिन्न कायकर्ताओं की महती भूमिका रही। जिसके तहत् कारगिल चौक कुरुद में आज जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा धमतरी हरिशंकर सोनवानी , अध्यक्ष भाजपा मंडल कुरूद कुलेश्वर चंद्राकर, सत्यम चंद्राकर, मोनू चंद्राकर, जिला मिडिया संयोजक कमलेश चंद्राकर, हिमांशु साहू , किशोर कुर्रे, रोशन साहू, केशव चंद्राकर, वंश खत्री, विक्की साहू, महावीर साहू, राजेश सिन्हा, तिलक भारती, रवि चंद्राकर एवं अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
“दीपक साहू की रिपोर्ट”