तेज रफ्तार बाइक पिकअप से जा टकराई एक की मौत एक घायल
बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सकोला स्थित राधा-कृष्ण फ्यूलस से शाम को डीजल भराकर निकल रही पिकअप से तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार जा टकराए। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गर्ई। वहीं, बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 10 नवंबर शाम की है। बुधवार की शाम अभिनव गैस एजेंसी के पिकअप में डीजल भरवाने के बाद चालक भाड़ी की ओर जा रहा था। पिकअप में गैस सिलिंडर भरा हुआ था। पंप से निकलकर पिकअप थोड़ी ही दूर पहुंचा था। सामने से आ रही बाइक और पिकअप में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार राहुल सिंह 19 वर्ष निवासी विशेषरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार दीपक कुमार 19वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान के बाद इसकी जानकारी स्वजन को दी गई है। घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपित पिकअप के चालक के संबंध में जानकारी जुटा रही है।