तीजा जाने ट्रेन में चढ़ी महिला के लेडीस बैग से 32 तोला चांदी नगदी चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में तीजा जा रही महिला के पास से किसी ने 32 तोला चांदी के गहने तथा नगदी रुपए सहित जरूरी कागजात चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट रायपुर जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यू आनंद नगर भनपुरी बिरगांव निवासी दिव्या कोशले 34 वर्ष पति अश्वनी कुमार कोसले ने 1 सितंबर को जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 29 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे उरकुरा रेलवे स्टेशन से रायपुर गेवरा रोड लोकल ट्रेन मैं तिल्दा जाने के लिए चढ़ी थी, इसी दौरान किसी ने ट्रेन में लेडीज पर्स के अंदर छोटे पर्स में रखा हुआ चांदी का करधन 32 तोला एवं नगदी ₹3000 तथा एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।