कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन

Spread the love

रायपुर। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी में सात अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बैठक लेकर आयोजन संबंधी तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवरात्रि के पहले दिन सात अक्टूबर को कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। आठ और नौ अक्टूबर को राम कथा, रामायण मंडली, प्रवचन आदि का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के सामने वाले ग्राउण्ड (राज्य पुलिस आकादमी) में आम सभा का आयोजन होगा। आम सभा में होने वाले सभी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम स्थल के साथ ही तेलीबांधा तथा बूढ़ा तालाब में दिखाया जाएगा। यहां राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक समूह अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.