विभिन्न मांगों को लेकर माइंस के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण
कांकेर। दुर्गुकोंदल ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेमल में चल रहे पुष्प स्टील माइंस में क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार, मूलभूत सुविधाओं व अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के द्वारा गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर माइंस से परिवहन कार्य बंद कराया गया। क्षेत्र के ग्रामीण मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। खबर लिखे जाने तक माइंस प्रबंधन से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों से चर्चा करने नहीं पहुँचा जिसके चलते ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जनपद सदस्य जोहन गावडे सरपंच कृष्ण कुमार दुग्गा छेरकुराम तुलावी विसोन रतन नरेटी के मार्गदर्शन में आंदोलन जारी रखा गया है जबकि मौके पर दुर्गुकोंदल नायब तहसीलदार आशीष देवहारी, थाना प्रभारी दुर्गुकोंदल शुशील पटेल, चौकी प्रभारी दमकसा भोजराज भोई व भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि माइनिंग क्षेत्र के प्रभावित ग्राम पंचायतों के अंतर्गत लगभग 17 गांव के ग्रामीणों व मजदूरों को रोजगार व मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया हैं। केवल 2 गांव के ग्रामीणों को माइंस में काम दिया गया है, बाकी लोगों की उपेक्षा की जा रही है। स्थानीय स्तर पर जो समिति बनाई गई है उसमें बाहरी लोगों को रखा गया है उस समिति को भंग कर स्थानीय लोगों को समिति में रखा जाएं। एडगुड से दमकसा तक सड़क से बिना क्षमता विस्तार किये भारी ट्रकों की आवाजाही चल रही है जिससे सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए माइंस प्रबंधन कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। माइंस प्रबंधन द्वारा जब तक मांगो को पूरा नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
ग्रामीणों व मजदूरों की प्रमुख 9 मांगे
पुष्प स्टील माइंस के प्रभावित ग्राम पंचायतों के लोगों को शत् प्रतिशत रोजगार दिया जाय। लाल पानी को रोकने हेतु निकासी नाली निर्माण। डीएमएफ मद की राशि प्रभावित ग्राम पंचायतों को दिया जाय। रायल्टी की सुविधा ग्राम पंचायतों को दिया जाय। प्रभावित ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों में पेयजल की सुविधा। एम्बुलेंस की सुविधा एवं एमबीबीएस डॉक्टर व नर्स कम्पनी के द्वारा दिया जाय। ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों के गलियों में सौलर लाईट की सुविधा। ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों में वृक्षारोपण किया जाय। लॉजनिग अधिकारी राकेश राठौर को उनके कार्य एवं पुष्प स्थल माइंस से हटाया जाय। धरना प्रदर्शन में जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल के जनपद सदस्य एवं सभापति धनीराम धुव मुकेश वरी नरेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह अचला रामप्रसाद नुरूटी शुद्ध तुलावी प्रभु राम गावडे मायाराम कोमरा सत्तर सिंह ताराम शिवलाल निषाद हंसा राणा श्याम सिंह नरेटी धर्म नरेटी शिवलाल ध्रुव राम राम पटेल सुखनंदन सोरी ग्राम पंचायत चिहरो हानपतरी गुदुम आश्रित ग्रामों के वार्ड पंच ग्रामीण महिला पुरुष युवा युवती एवं नागरिक गण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।