राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में शामील होने पहुंचे फिलिस्तीन के कलाकारों का दल
रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग देशों से कला समूहों का आना शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में फिलिस्तीन से अवतार सांस्कृतिक केंद्र का दाबके कला समूह भी रायपुर पहुंच गया है। फिलिस्तीन के कलाकारों का दल सुबह राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचा। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने स्वागत किया। दोपहर को श्रीलंका का दल पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सात देशों के नर्तक दल सहित देश के 27 राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल शामिल हो रहा है।