अंधेरा व कचरो के आगोश में डूब गया है शहर व्यवस्था दुरुस्त करने दखल दे जिला प्रशासन-:विजय मोटवानी
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। नगर निगम क्षेत्र में इनेलो आधा शहर स्ट्रीट लाइट के बंद हो जाने से अंधेरों में डूबा हुआ है वही जिम्मेदार लोगों को अवगत कराए जाने पर रिपेयरिंग सामान ना होने का हवाला दिया जाता है वहीं दूसरी ओर कभी छत्तीसगढ़ में स्वच्छता के नाम पर दूसरे नंबर में आने वाला शहर इतना नीचे चले गया है कि आज शहर का सफाई व्यवस्था पूर्व से आधी हो गई है डोर टू डोर कचरा कलेक्शन खराब होकर खड़े हुए हैं सफाई कर्मचारियों के पास सफाई करने वाले सामान की उपलब्धता नहीं है चारों तरफ निगम की किरकिरी हो रही है विपक्ष को अपनी बात कहने के लिए समुचित मंच से वंचित किया जा रहा है ऐसे में चारों तरफ निर्मित घोर अव्यवस्था से आमापारा वार्ड के पार्षद तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी में जिला प्रशासन से मांग की है कि धमतरी शहर के आम जनता के हित में निगम के अकर्मण्य कार्यप्रणाली को ठीक करने के लिए दखलअंदाजी करें श्री मोटवानी ने कहा है कि बस स्टैंड शहर का आईना होता है जहां रोशनी ना होने से असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है नालिया बजे आ रही है धूल से सनी हुई है ऐसे में निगम से बुनियादी सुविधाओं की अपेक्षा पालना स्वयं को बेवकूफ बनाने जैसा है ।