केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में त्रिदिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
रायपुर । केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में 4 अगस्त से 6 अगस्त 2022 तक 51 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । 4 अगस्त के उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुश्री नीता डूमरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी । विनोद कुमार उपायुक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । रायपुर संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से 39 शिक्षकों के नेतृत्व में 220 खिलाड़ियों की टीम क्र 2 रायपुर में आ रही है । स्केटिंग, वॉलीबॉल और चेस प्रतियोगिता क्र 2 में आयोजित होगी । सभी खिलाड़ियों एवं शिक्षकों के लिए विद्यालय में ही लॉजिंग बोर्डिंग की व्यवस्था की गयी है । प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज ने स्पोर्ट्स टीचर संजय बिसेन के नेतृत्व में बी डी मानिकपुरी, एस के मिश्रा, आर के झा, अनुभा सोनी,अरविंद भटपहरे, के के झा, एन एस तोमर ,एफ बरवा , एस डब्ल्यू जैन, पी एन सोनी, एम के देवांगन, रवि देवांगन, तनवीर अहमद आदि शिक्षकों की संचालन समिति बनायी है । क्र 2 विद्यालय से 100 खिलाड़ियों की टीम राजनांदगांव, धमतरी, रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद , भिलाई के लिए रवाना हुई है । दो साल के अंतराल में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसके लिए छात्रों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है ।