अनवरत बारिश से जन जीवन हुआ प्रभावित, बाढ़ के पानी को लेकर व्यापारियों में दहशत
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। जिलेभर में पिछ्ले दो दिनों से हुई अनवरत बारिश ने जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो वहीं दूध नदी के आस-पास के दुकानदारों में बाढ़ को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ को लेकर एलर्ट भी जारी कर दिया गया है।ज्ञात होकि अनवरत बारिश से जिलेभर में नदी नालो के बहाव तेज हो गये है। जिसके चलते कहीं पेड़ गिरे है तो कहीं पुल के ऊपर से पानी के बहाव से आवागमन भी बाधित हो गया है। वहीं जिले के पखांजूर व अंतागढ़ क्षेत्र में बारिश का कहर लगातार जारी है। अंतागढ़ में बारिश के चलते रात तक बिजली आपूर्ति ठप्प रही। रविवार देर शाम को के पुराना बस स्टैण्ड से राजापारा की ओर जाने वाले मार्ग पर बने स्टापडैम के ऊपर पानी चढ़ने से वहाँ के व्यापारियों में दहशत देखी जा रही थी तो वहीं नदी के पानी की बाढ़ की उत्सुकता लोगों में देखने को मिली और शहर के लोग स्टॉप डेम की ओर रुख करते जा रहे थे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।*जिले में अब तक 997.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज*कांकेर. चालू मानसून के दौरान कांकेर जिले में 01 जून से अब तक 997.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीती रात से जिले के सभी तहसीलों में व्यापक वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा पखांजूर तहसील में 71.3 मिली मीटर और सबसे कम वर्षा 11.3 मिली मीटर चारामा तहसील में दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 14 अगस्त की स्थिति में कांकेर में 15.9 मिली मीटर, भानुप्रतापपुर में 16.5 मिली मीटर, दुर्गूकोंदल 15.7 मिली मीटर, अंतागढ़ में 40 मिली मीटर और नरहरपुर में 12.9 मिली मीटर औसत वर्षा अब तक दर्ज की गई है।

