The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने फहराया तिरंगा

Spread the love

रायपुर । आजादी का 76वां पर्व बिलासपुर जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान एवं परेड कमाण्डर प्रशिक्षु डीएसपी श्रीमती नुपूर उपाध्याय द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षाेल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। पूरे परिधान में सजे हुए 8 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया।
श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नंदू राम भांगे को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। जिले में उत्कृष्ट गोठान का पुरस्कार कोटा विकासखण्ड के शिवतराई गोठान को दिया गया। शिवतराई गोठान ग्राम समिति के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर एवं सरपंच श्रीमती गंगा मरावी को प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने शासकीय कार्यों एवं दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत 85 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में महापौर श्री रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर निगम सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग, कलेक्टर सौरभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन, योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र, श्री विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, अभय नारायण सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *