The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराकर पलटी ,एक घायल

Spread the love


रायपुर। राजधानी रायपुर के गोल बाजार इलाके में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराकर पलट गई। कार में 4 युवक सवार थे, इस हादसे में एक युवक को चोट लगी है जबकि तीन युवक बाल -बाल बच गए। बताया जा रहा है की कार सवार ढाबा से वापस आ रहे थे तभी यह एक्सीडेंट हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार की देर रात सुचना मिली की बिजली खंबे से टकराकर गोलबाज़ार लालगंगा शांपिंग मॉल फेडरल बैंक के सामने जी ई रोड मे मारूति सुजुकी बलेनो मेनुअंल कार नं0 सी.जी. 04 एल वाई 5124 पलट गई। कार के पास उपस्थित मिले मयंक शर्मा पिता स्व0 देवदत्त शर्मा निवासी अवनि विहार कालोनी मोवा रायपुर से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त किया तो जानकारी मिली कि उक्त कार में मयंक शर्मा, रजत राजपूत, गगन पाठक और अतुल राजपूत चार लोग बैठकर रात्रि मे छोटू ढाबा जोरा से पान खाकर वापस आमापारा विद्या प्लाजा अपने घर वापस आ रहे थे, तभी रास्ते मे एक्सीडेंट हो गया हैं। कार को मयंक शर्मा चला रहा था। कार मे बैठे तीनो लोग बाल बाल बचे सिर्फ गगन पाठक को कनपटि सिंर मे चोट लगा हैं। कार मे बैठे चारो लोगो से, मौका गवाह फैडरल बैंक के ए.टी.एम. का सिक्युरिटी गार्ड नरेन्द्र सिंह से पूछताछ एवं घटना स्थल का निरिक्षण करने पर पाया गया कि बलेनो कार मयंक शर्मा काफी तेज रफ़्तार से चला रहा था जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे टकराकर पलट गई हैं । घायलों को मौके से अंबेडकर अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया हैं। कार चालक मयंक शर्मा का यह कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 279, 337, भादवि के तहत जुर्म दण्डनीय पाये जाने से कार चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *