शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर अंशकालीन स्कूल कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित 11 के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर। नया रायपुर के राज्योत्सव मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों के खिलाफ धरनास्थल से उठकर लगाये गये बैरिकेट्स को तोडकर क्षति पहुंचाने तथा शासकीय कार्य में बाधा पहूंचाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई को शासन की ओर से अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि छ0ग0 अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ रायपुर के द्वारा प्रस्तावित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राज्योत्सव मैदान के सामने ग्राम तुता नया रायपुर में किया जा रहा था। इस दौरान अंशकालीन स्कूल कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खाण्डेकर एंव प्रदेश उपाध्यक्ष छाया साहू, प्रदेश सचिव भीम कुमार पटेला, पुनेश्वर घृतलहरे, प्रदेश कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार, प्रदीप वर्मा, अशोक माण्डले, दुलारचंद, ललित कौशिक, भारती बाला, प्रदेश महिला प्रभारी व सदस्य तरूण गिलहरे, एंव अन्य अंशकालीन सफाई कर्मचारीगणो द्वारा लगभग दोपहर 02.00 बजे धरनास्थल से उठकर लगाये गये और बैरिकेट्स को तोडकर क्षति पहुंचाते हुए, डियुटी में तैनात अधिकारी/ कर्मचारियो के शासकीय कार्य में बाधा पहूंचाते हुए राष्टीय राज मार्ग की ओर बड़ी संख्या मे चले गये, छ0ग0 अंशकालीन स्कुल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ रायपुर द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहूंचाकर संपत्ति का नुकसान किये है, कि अपराध धारा 186,427 भादवि0 का अपराध घटित होने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है।