खाना पकाना हुआ और महंगा,एक बार फिर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा
रायपुर। गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए है। जिसके चलते आम आदमी की परेशानी बढ़ गई। पहले से ही महंगाई के मार झेल रहे लोगों को अब एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद अब रायपुर में 1124 रुपए में एक सिलेंडर मिलेगा। इसके पहले 1074 रुपए में एलपीजी घरेलू गैस मिल रही थी।
जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े हैं, जिसके बाद देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1100 के पार हो गया है।
गौरलतब है कि इससे पहले 7 मई और 19 मई को घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी।इस साल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कई बार इजाफा हुआ है, 1 अप्रैल को 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर में 250 रुपये का इजाफा हुआ था। तब उसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी, इससे पहले कॉमर्शियल LPG की कीमत में 1 मार्च, 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का जोरदार सिलिसला जारी है।