The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मैक में पीटीएम का हुआ आयोजन – आओ साथ चलें

Spread the love

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर में आज पेरेण्ट्स टीचर्स मीटिंग ‘‘आओ साथ चले‘‘ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिवावको को छात्रों का अर्धवार्षिक परीक्षाफल से अवगत कराना, ताकि विद्यार्थी आगामी वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सके। इसके लिए शिक्षकों एवं पालकों का आपसी सहयोग आवश्यक हैं। आज का पी.टी.एम. कार्यक्रम बी.कॉम., बी.एस.सी, बी.सी.ए. एवं बी. वॉक (आई.डी.) कक्षाओं के छात्रों के लिए था।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जव्वलन एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं मैक बैण्ड की शानदार प्रस्तुति के साथ हुई। ‘‘आओ साथ चले‘‘ निश्चित ही शिक्षकों एवं अभिभावकों को जोड़ने का सेतु साबित होगा और शिक्षकों से मिलकर छात्रों की कमियों एवं परेशानियों को दूर कर उनकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। सभी अभिभावकों के सहयोग द्वारा यह प्रयास निश्चित ही सफल होगा। इस कार्यक्रम का आरम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने किया तथा अभिभावकों ने कॉलेज से जुड़े अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि कॉलेज के शैक्षणिक के साथ-साथ अशैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व का विकास किया जाता है। जिससे सभी विद्यार्थियों को बहुत ही लाभ मिल रहा है। आज के आधुनिक जीवन शैली में व्यक्तित्व का विकास परम आवश्यक होता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कॉलेज में चलने वाली सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि कॉलेज एवं विद्यार्थियों के विकास हेतु पी.टी.एम. को और अधिक बेहतर बनाने हेतु अभिभावकों से सहयोग की आकांक्षा रखते हुए उनके सुझावों को अनमोल बताया। उन्होंने अभिभावकों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया एवं उन्हें विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए आश्वस्त किया। सभी पालकों ने शिक्षकों से मिलकर अपने-अपने बच्चों की उपस्थिति, व्यवहार, खेलकूद संबंधित जानकारी एवं उनकी कॉलेज में प्रवेश के बाद अब तक की सम्पूर्ण जानकारियाँ ली। शिक्षकों ने अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए छात्रों को बेहतर प्रदर्शन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्रस्तुत कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सिद्धार्थ सभरवाल जी के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम की कोर्डिनेटर डॉ. आकांक्षा दुबे एवं मिस. शोभा साहू रही। समस्त मैक परिवार ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *