The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

2023 का चुनाव जीतने का बृजमोहन ने किया आव्हान

Spread the love

रायपुर । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा में सबसे बडा दायित्व किसान मोर्चे पर है क्योंकि प्रदेश में 70 प्रतिशत आबादी किसानों की है। हमें 2023 को लक्ष्य बना कर गाँव-गाँव, गली-गली जा कर कांग्रेस के कुशासन को, उसकी नाकामियों बताना है। आज हम विपक्ष में हैं। संघर्ष का शंखनाद हो चुका है, अगर हम जन-जन तक अपनी बात पहुंचा सके तो 2023 का चुनाव भी जीत लेंगे।
श्री अग्रवाल आज कांकेर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कार्यकर्ताओं को विजय का आह्वान करते हुए कहा कि 2023 में सरकार बनानी है तो कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। किसान-मजदूर महिला बुजुर्गों को समझाना पड़ेगा कि छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया हैं वैसे ही पिछले भाजपा शासन में 15 सालों में जो छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदलते हुए दिखती है तो यह भाजपा ने किया है।जबकि छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने और लूटने का काम काँग्रेस कर रही है। यह माफिया का राज है और प्रदेश को अपराध गढ़ बना दिया गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि लोगों को समझाना पड़ेगा कि इस सरकार ने 2500 में धान खरीद कर किसानो का जबरदस्त शोषण किया है। उनको मिलने वाली सभी योजनाओं में कटौती कर दी गयी है। किसानों को स्प्रिंकलर नहीं मिल रहे हैं, खाद में सब्सिडी नहीं मिल रही है। सस्ते बीज नहीं मिल रहा है। यहाँ तक की 80 हजार कृषि पम्प तक नहीं लगे हैं। जब इस सरकार ने 2500 में धान खरीदा था उस समय धान का सपोर्ट प्राइज 1650 रुपए था। अब 1980 रुपए हो गया है तो ये सरकार किसानों के 350 रुपए का डाका डाल रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश में नहीं मिल रहा है। मुफ्त गैस कनेक्शन और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।यह सरकार गरीबों के सिर से छत छीनने वाली सरकार है। सरकार किसानों को भुलावे में रखकर अपना और अपनों की भलाई करने में व्यस्त हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *