समाज की बुराई मिटाने अच्छे कार्यों का सम्मान हो: बृजमोहन
रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब तक समाज में अच्छे कार्यों को सम्मानित नहीं किया जाएगा, तब तक समाज से बुराई को खत्म नहीं किया जा सकता है। कोई भी देश अपनी आधी आबादी की उपेक्षा कर विकसित नहीं हो सकता है, प्राचीन काल में हमारे देश में सभी का अपना-अपना कार्य विभाजित था। जिससे समाज में सामंजस्य स्थापित होता था। उस समय समाज में नारी की सहभागिता थी और भारत विश्व गुरु था। भारत 1850 तक विश्व गुरु रहा तब हमारा जीडीपी सबसे अधिक था। बाद में अंग्रेजों की गुलामी में स्थिति बदल गई ।
श्री अग्रवाल आज सौभाग्य फाउंडेशन के तत्वावधान में वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे। सौभाग्य फाउण्डेशन नारि शक्ति, स्व-सहायता समूह, स्वयं सेवी संगठन का सम्मान करता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज हम ऐसी नारी शक्ति का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने पूरे प्रदेश में ऐसे काम किए हैं जो दूसरे नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नारी आज हर कार्य कर सकती है, लेकिन अगर आप अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए कार्य करें तो ज्यादा सम्मान मिलेगा।उन्होंने सभी सम्मान पाने वाली नारी शक्ति को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि पैसा ही सब कुछ नहीं जो गलत कार्यों से पैसा कमाते हैं उनको सम्मान नहीं मिलता है। कभी शार्टकट की ओर नहीं भागना चाहिए और ऐसा भी नहीं है सफलता का कोई निश्चित रास्ता हो। बीए तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण भी आला अधिकारी बनते देखे जाते हैं। समाज में असफलता का भी अपना महत्व है। असफलता, सफलता की कुंजी है इसलिए सही रास्ते से मेहनत करने वालों को आज नहीं तो कल सफलता मिलती है और समाज में सम्मान भी मिलता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आज संकल्प ले कि अच्छे काम करने वालों को प्रोत्साहित करेंगे जिससे आदर्श समाज का निर्माण होगा और भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा। आजाद भारत फिर से तेजी से विकसित होगा।