पाण्डुका थाना प्रभारी को हटाने भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। शासकीय कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल का पालन न कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा तथा विगत दिनों शासकीय कार्यक्रम में विरोध प्रकट करने पर पाण्डुका पुलिस द्वारा बलपूर्वक कार्यवाही करने वाले पाण्डुका थाना प्रभारी को हटाने तथा साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के मृत हितग्राहियों की शेष राशि उनके आश्रितों को अंतरित करने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर गरियाबंद व पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से राजिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल के द्वारा अनुचित दबाव बनाकर शासकीय कार्यक्रमों यथा लोकार्पण,भूमिपूजन,शिलान्यास आदि में भाजपा समर्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया जाता जिससे प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है तथा चुने हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा हो रही है। इसी प्रकार की घटनाक्रम की पुनरावृत्ति विगत दिनों फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम भेंडरी लोहरसी में विद्युत विभाग के सब स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में किया गया जहां पर राजिम विधायक के दबाव पर विभाग द्वारा उक्त शासकीय कार्यक्रम में क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया जिसके फलस्वरूप उपस्थित आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही इसका विरोध किया एवं विरोध करने पर उपस्थित थाना पाण्डुका के स्टाफ द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक हिरासत में लेकर उनसे बर्बरता की गई। हिरासत में लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं को छुड़ाने गए जनप्रतिनिधियों से भी थाना पाण्डुका के थाना प्रभारी के द्वारा बदसलूकी कर थाने के बाहर निकाल दिया गया। इन घटनाक्रम को लेकर गत दिनों भाजपा मंडल राजिम के द्वारा बैठक आहूत कर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा साथ ही थाना प्रभारी पाण्डुका के जनभावनाओं के विपरीत कार्य करने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी पाण्डुका से अन्यत्र हटाने की माँग का निर्णय बैठक में लिया गया था। ज्ञापन में कहा गया कि यदि उक्त थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उग्र आंदोलन की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के शहरी व ग्रामीण हितग्राही जो दिवंगत हो चुके हैं उनके आवास को उनके आश्रितों के नाम पर स्वीकृत करने व निर्माणाधीन आवास की शेष किश्तों को भी उनके आश्रितों के खाते ने अंतरित करने की मांग भाजपा नेताओं ने कलेक्टर के समक्ष की। साथ ही कोपरा निवासी पुलिस आरक्षक रमेश सेन द्वारा सपत्निक आत्महत्या मामले की भी जांच करने की मांग प्रतिनिधिमंडल ने की।इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम कमल सिन्हा,भाजपा मंडल अध्यक्ष गरियाबंद सुरेंद्र सोनटेके,जनपद सदस्य दीपक साहू, नेहरू साहू, केशो साहू, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.