सर्व सेन समाज जिला महिला प्रकोष्ठ ने मनाया सावन महोत्सव, मोना सेन सहित जिले की महिलाएं हुई शामिल
”दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरुद। सर्व सेन समाज महिला प्रकोष्ठ जिला धमतरी के तत्वाधान में विगत वर्ष की भांति इस बार भी नगर के आमातालाब के पास स्थित चंदापारी सेन भवन में जिला स्तरीय सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।जिसमें प्रान्त महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एवं छग केश कला कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष सुश्री मोना सेन सहित जिले की महिलाएं शामिल होकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ली। जिसे सम्मानीत किया गया।
रविवार को आयोजित सावन महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि सेनजी महाराज की पूजा अर्चना कर किया। स्वागत पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री मोना सेन छालीवुड अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनो से महिलाएं समाज से जुड़ती है और उन्हें अपनी कौशल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि सेन समाज का भी अपना गौरवशाली इतिहास रहा है।बावजूद समाज के लोगों को कही न कहीं आज भी अपमान का घूंट पीना पड़ता है। जबकि अन्य समाज के लोगों की तरह सेन समाज को भी सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार है। जरूरत है समाज के महिलाओं, पुरुषों,बच्चों को अच्छे शिक्षा दीक्षा के साथ जागरूकता लाने की। सेन समाज के लोगों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें आगे लाने की जरूरत है। अंत मे सुश्री मोना सेन 2 अगस्त को रायपुर में आयोजित महिला सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति की अपील की।
अध्यक्षीय उदबोधन में सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पूरे जिले में महिला प्रकोष्ठ का गठन किया जा रहा है। ताकि वे संगठित होकर सामाजिक कार्यक्रमो में जागरूकता दिखाते हुए बढ़चढ़ भाग लेकर विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सके।जिला सचिव भगवानी राम शांडिल्य ने भी सम्बोधित करते हुए महिलाओं को सामाजिक क्षेत्रो में आगे आने की बात कही।जिला महिला प्रकोष्ठ की सरंक्षक श्रीमती कल्याणी कौशिक ने कहा कि महिलाएं घरेलू कार्य के अलावा सामाजिक क्षेत्रों में आगे आये। सावन महोत्सव में विभिन्न खेलकूद रखा गया था।जिसमें महिला कुर्सी दौड़ में प्रथम चित्ररेखा सेन, सुरीक्षा सेन, द्वितीय सुशीला सेन,मंजू सेन, बिंदी लगाओ में प्रथम हिमांशी, द्वितीय रुपाली सेन, तृतीय पायल,फुगड़ी में प्रथम सुनीति सेन,द्वितीय सोहद्रा सेन,बच्चों का कुर्सी दौड़ में प्रथम प्रियांशी, द्वितीय जयप्रकाश,रहे। साथ ही बालिकाओं ने नृत्य भी किया।जिसे पुरुस्कार दे सम्मानित किया गया।आभार व्यक्त
जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा कौशिक एवं सचिव श्रीमती शकुंतला सेन एवं संचालन लोकेश सेन ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दौलतराम सेन, चन्द्रहास सेन, ईश्वर सेन, शिवप्रसाद सेन,धनेश्वरी शांडिल्य, गंगा बाई शांडिल्य, संध्या कौशिक, मोहिनी सेन, मनीषा सेन, प्रीति सेन, मोना सेन,चन्द्रिका सेन, कुंती सेन, सरिता सेन, कमला कौशिक, रेणु कौशिक, नन्दनी शांडिल्य, तारा सेन, संगीता,मीणा सेन, सरस्वती सेन, चमेली सेन,मीना सेन, चमेली बाई, राधा सेन,संतोषी कौशिक, आरती, मधु सेन, सहित धमतरी, आमदी, भखारा, कोर्रा परिक्षेत्र के महिला प्रकोष्ठ की महिलाएं एवं बच्चें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।