पानी से बिजली बनाने के सबसे बड़े संयंत्र को हरी झंडी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पानी से बिजली बनाने का बड़ा संयंत्र लगेगा। इस संयंत्र में कुल 1,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। परियोजना की लागत 4,000 करोड़ की होगी। संयंत्र के लिये सर्वे का काम शुरू हो गया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, ये प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ का पानी से बिजली बनाने का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।