अंचल में संगीत महाविद्यालय की मांग- तुलाराम साहू
”संजय चौबे”
राजिम।अंचल में लगातार लोगों का संगीत के प्रति रुझान बढ़ा है ज्ञात हो कि श्रीराम संगीत कला केंद्र राजिम द्वारा विगत 14 वर्षों से लगातार संगीत का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है अभी तक 4000 से ऊपर प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर निकल चुके हैं जो आज संगीत के क्षेत्र में समाज को सेवा दे रहे हैं संगीत के बढ़ते हुए लोकप्रियता को देखते हुए अंचल के लोक कलाकार दीपक श्रीवास ,युगल साहू, परमेंद्र
महीलवार, रामकुमार देवांगन, संतोष सोनकर, वेदप्रकाश, अर्जुन दास मानिकपुरी, सुरेश वर्मा, संतोष शर्मा कुंभज, ने कहा कि अंचल में संगीत महाविद्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही है संगीत केंद्र के संचालक तुलाराम साहू ने बताया कि इसी आवश्यकता को देखकर हुए नगर के संगीत केंद्र में इंदरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से संबंधित डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया हैं जिसमें तबला शास्त्रीय गायक, कत्थक, लोक संगीत जैसे विधाओं में द्विवर्षीय डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ कर दिया गया है जिसका अंतिम तिथि 30 जुलाई है इस कोर्स के प्रारंभ होने से नगर के संगीत प्रेमी योगेश सोनकर, श्रवण साहू प्रखर,पुरुषोत्तम मिश्रा, निहारिका साहू , मनोज देवांगन, ईश्वर देवांगन, कौशल देवांगन,डीगेश्वर साहू ,गीता गोस्वामी, रेनू श्रीवास, प्रहलाद गंधर्व, जगन्नाथ पटेल ने हर्ष व्यक्त किया है