कनिका का नवोदय में चयन होने से गांव में हर्ष
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शासकीय प्राथमिक शाला चौबेबांधा के कुमारी कनिका का चयन केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में होने से गांव में खुशी का माहौल है। कनिका जीवन लाल जांगड़े की सुपुत्री है। उल्लेखनीय है कि गांव के इतिहास में यह पहली बालिका है जिनका नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। इससे शाला परिवार, शिक्षा समिति एवं सरपंच दुलीचंद आंडे, उपसरपंच धनेंद्र साहू, साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष विष्णु जांगड़े, वार्ड पंच भागेश्वर साहू, किसलाल साहू, लीलाराम साहू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।