पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को COP OF THE MONTH पुरस्कार से किया पुरस्कृत

Spread the love
“उदय मिश्रा जर्नलिस्ट”

राजनांदगांव । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने हेतु उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित कर प्रत्येक माह उन्हें प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार देने की शुरूआत जनवरी माह में की गई थी। इसका उद्देश्य यह है कि इस पुरस्कार में चयनित पुलिस के अधिकारियों को दिया गया नगद इनाम उनके सेवा अभिलेख में दर्ज होगा, उनका फोटो, उनके उत्कृष्ठ कार्य का संक्षिप्त विवरण, नाम, पद, पदस्थापना इस प्रमाण-पत्र में अंकित होगा जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना/चौकी/कैम्प के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी जिसे देख कर जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अपने कर्तव्य को अच्छे से निभाने, तत्परता से कार्य करने व सराहनीय कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलेगी और प्रमाण-पत्र पुलिस अधीक्षक के हाथों से मिलने पर उनका उत्सावर्धन होगा। सूचना पटल पर चस्पा प्रमाण-पत्र को देख कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केन्द्र एवं थानों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलेगी और पुलिस के जवान स्पर्धा की भावना से अच्छे कार्य करने हेतु अग्रसर होंगे और यह पुलिसिंग के स्तर को उंचा उठाने में सहायक होगा। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा माह फरवरी में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को COP OF THE MONTH के रूप चयनित किया है जो इस प्रकार है – उप निरीक्षक भोलासिंह राजपूत, थाना बसंतपुर,उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर, प्रभारी चौकी सुरगी को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित किया गया है।जिले के विभिन्न अपराधों में तकनीकी साक्ष्य विश्लेषण कर आरोपियों की पतासाजी करने एवं मीडिया एवं सोशल मीडिया में पुलिस की उपलब्धि एवं कार्यों को प्रतिदिन उपलब्ध कराने हेतु सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रभारी सायबर सेल को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित किय गया , प्र.आर.गौतम सिंह भूआर्य, थाना मोहला,थाना डोंगरगांव के प्र.आर. 764 मोहन चंदेल,नक्सल कैम्प निर्माण एवं नये कैम्पो में आवासीय व्यवस्था बनाने में सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप आर. 1030 विष्णु भेड़िया, रक्षित केन्द्र राजनांदगांव को ,नव आरक्षकों के प्रशिक्षण हेतु सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु आर. 1201 घनश्याम एक्का, रक्षित केन्द्र राजनांदगांव को COP OF THE MONTH चयनित किया गया है।
माह फरवरी में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सभी 07 अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने करकमलों से COP OF THE MONTH का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया तथा इन्हें नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.