The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

रायपुर के ट्रैफिक व्यवस्था,नए थाने,स्काईवॉक, केनाल रोड ओव्हरब्रिज,अटल एक्सप्रेस का मामला बृजमोहन ने विधानसभा में उठाया

Spread the love

रायपुर । भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विधानसभा में लोक निर्माण विभाग के बजट मांगों पर चर्चा के दौरान राजधानी रायपुर के विभिन्न समस्याओं ट्रैफिक व्यवस्था, नए थाने, स्काईवॉक, केनाल रोड ओव्हरब्रिज, अटल एक्सप्रेस का मामला उठाया।
रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने की जरूरत
श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा कुछ नहीं बोलना है। हम सब लोग छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहते है। छत्तीसगढ़ की आबादी लगातार रही है, रायपुर की आबादी बढ़ रही है। रायपुर चारों तरफ विकसित हो रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ के और प्रदेश के लोग रायपुर में आकर बस रहे हैं परंतु छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इसलिये मंत्री जी, रायपुर में नये थाने कहां-कहां पर खोलना है, नई चौकियां कहां-कहां पर खोलना है, अपराध किन क्षेत्रों में बढ़ रहा है ? आपको इसके लिये रायपुर शहर में नये थानों की स्वीकृति देनी चाहिये।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सब लोग राजधानी में रहते हैं और राजधानी से पूरे देश में हमारे प्रदेश की एक पिक्चर बनती है। तो आपको राजधानी के बारे में रायपुर शहर के थानों के बारे में विचार करना चाहिये। ट्रैफिक की व्यवस्था, बार-बार ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारने के लिये हम बात करते है। अगर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिये जो सबसे बड़ी समस्या है, तो ट्रैफिक की समस्या है। यहां लोग आते हैं कि आपकी सड़कें अच्छी बन गई, चारों तरफ रायपुर शहर बढ़ रहा है पर आपका रायपुर का ट्रैफिक बहुत बेकार है। माननीय मंत्री जी, अभी लाल लाइटें लगी हैं, हरी लाइटें लगी है, हम लोग लाल लाइट पर रुकते हैं पर हमारे सामने ही 10-20 लोग, लाल लाइट को क्रॉस करके चले जाते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर कैमरे लगे हैं, 100 करोड़ रूपये कैमरों पर खर्च हुये हैं तो सिस्टमैटिक क्यों नहीं हो रहा है? आप जरा उसको देखिये। कहीं पर ट्रैफिक 10 सेकंड रुकना चाहिये तो वहां पर 10 मिनट रोक देते हैं, जहां पर 1 मिनट रोकना चाहिये वहां पर 10 सेकंड रोक देते हैं तो जरा रायपुर शहर के बारे में टेक्नॉलाजी का उपयोग करके कुछ करिये। अब रात को 10 बजे के बाद ट्रैफिक कम हो जाता है तो लाल लाइट का समय कम होना चाहिये।आजकल तो पूरा सिस्टम आटोमेटिक आ गया है, तो इसके बारे में आपको विचार करना चाहिये।
श्री अग्रवाल ने कहा कि यह सब वरिष्ठ अधिकारी, सेकेट्री से लेकर, डी.जी.पी. से लेकर, एस.पी. से लेकर पूरे पुलिस के अधिकारी यहां रहते हैं. घूमते हैं, परंतु वह लोग इसके बारे में क्यों नहीं सोचते हैं ? कि राजधानी में अगर देश भर से कोई भी आये तो यहां की व्यवस्था के बारे में तारीफ करें। हम लोग बॉम्बे, दिल्ली, कलकत्ता जाते हैं, उनको समय के हिसाब से ट्रैफिक की जानकारी रहती है, उनको मालूम है कि ट्रैफिक कम है होगा तो उसकी टाइमिंग कम हो जायेगी, शाम को 4-8 ट्रैफिक ज्यादा होगी तो उसकी टाइमिंग बढ़ जायेगी, 10-12 की टाइमिंग अलग होगी तो हम रायपुर में क्यों नहीं कर सकते, हमको इसके बारे में विचार करना चाहिये।
श्री अग्रवाल ने कहा कि चालान के माध्यम से सबसे ज्यादा पैसा अगर कहीं वसूल होता है तो रायपुर में वसूल होता है, आप उस पैसे को यहीं पर ट्रैफिक व्यवस्था में खर्च क्यों नहीं करते ? इसमें आपको विचार करना चाहिये और मंत्री जी, रायपुर के बहुत सारे काम सड़क के काम पुल-पुलिया के काम अधूरे पड़े हुये हैं।
स्काई वाक पर जो भी निर्णय ले मुख्यमंत्री तुरन्त ले
श्री अग्रवाल ने कहा कि मैंने बार-बार मुख्यमंत्री जी को भी कह चुका हूं कि अगर आप स्काई वॉक के बारे में कोई निर्णय नहीं लेंगे तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो जाएगी और फिर आप कहीं चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेंगे। वह जर्जर हो रहा है, उसमें जंग लग रहा है, उसके हिस्से गिर रहे हैं। आपको जो करना है आप वह करिये, परंतु उसके बारे में आप निर्णय लीजिये, उसका 40 करोड़ रूपये का, आज 80 करोड़ का हो गया है और जो अजय चंद्रकार जी बोल रहे थे वह 120 करोड़ का हो जायेगा।
केनाल रोड 2 ब्रिज का काम तत्काल पूरा हो
श्री अग्रवाल ने कहा कि केनाल रोड के ऊपर में जो दो पुल-पुलिया बनना है, वह पूरा नहीं हो रहा है।
अटल एक्सप्रेस वे काम जल्द पूरा हो
हमारी जो अटल एक्सप्रेस वे है, वह पूरा नहीं हो रहा है जरा आपको इस बात की चिंता करनी चाहिए और माननीय मुख्यमंत्री जी से
विशेष बात करके, राजधानी के मामले में तत्काल निर्णय हो ।
पर्यटन पालिसी के नियम जारी हो
श्री अग्रवाल ने कहा है कि पर्यटन नियम बनायी है। शायद आपकी जानकारी में है या नहीं है ? पॉलिसी
डिक्लियर हुए, दो साल हो गया किन्तु आज तक उसके नियम जारी नहीं हुए हैं।
नियम जारी करने में पैसा थोड़ी लगना है, उसमें बजट भी नहीं लगना है। प्राईवेट
लोग आएंगे और अपना इंवेस्टमेंट करेंगे, उस पॉलिसी के बारे में मैंने प्रश्न भी पूछा, मैंने पत्र भी लिखा, दो साल से पर्यटन पॉलिसी के नियम जारी नहीं हो रहे हैं, आप वह नियम जारी कर दें तो मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन क्षेत्रों में सरकार के पास मौका नहीं है। बिना पैसे के पर्यटन क्षेत्रों का विकास हो सकता है। इस क्षेत्र में लोग इंवेस्टमेंट करेंगे।
छत्तीसगढ़ में आम लोगो मे अवसाद तेजी से फैल रहा है
श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत तेजी से अवसाद फैल रहा है। पुलिस के जवान, नवजवान, किसान भी आत्महत्या कर रहे हैं। आपको गृह विभाग की तरफ से एक कमेटी बनाकर, एक्सपर्ट को बुलाकर आत्महत्या व्यक्तिगत ही नहीं कर
रहे हैं बल्कि सामूहिक कर रहे हैं। सामूहिक आत्महत्या कररहे हैं। 5-5 महिलाएं आत्महत्या कर लेती हैं। मुख्यमंत्री जी के जिले में 5-5 लोग आग लगाकर मर जाते हैं। छत्तीसगढ़ में अवसाद क्यों बढ़ रहा है, इसके बारे में कमेटी और एक्सपर्टस् को बुलाया जाए। यहां तक की पुलिस विभाग में कोई psychiatrist डॉक्टर भी नहीं है। एकpsychiatrist डॉक्टर रखना चाहिए, जिसके सुझाव पर पुलिस की आत्महत्या बंद हो जो हमको सुझाव दे कि हम कैसे करसकते हैं ?
आप भी राजधानी में रहते हैं और हम सब लोग राजधानी में रहते हैं कम से कम जो राजधानी की जो प्रमुख चीजें हैं, मैं बहुत ज्यादा खर्चे के लिए नहीं बोल रहा हूँ। मैं एक अंतिम बात कहना चाहता हूँ कि जो हमारी रिंग रोड नंबर 1 है, उस रिंग रोड नंबर 1 में 5 पुल बन गये, परन्तु उसकी जो साईड की सड़क है वह इतनी सकरी है
कि उस सड़क को बनाने के लिए बहुत पैसा नहीं लगना है। वह सड़क 5 करोड़ रूपये में चौड़ीकरण हो जाएगी। मैंने आपको लिखकर, जो राजधानी परिक्रमा पथ है, उसके
अंतर्गत उसको ले लें। अगर वह चौड़ी हो जाएगी तो ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक हो जाएगी। आप भी मिलाई, दुर्ग जाते हैं उसी सड़क से जाते हैं तो अगर आप यह कर
देंगे तो मैं रायपुर शहर के किसी गली मोहल्ले का नहीं कह रहा हूँ, मैंने आपको
प्रमुख मांगें कहीं हैं, अगर आप यह कर देंगे तो बहुत सुविधा हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *