गर्भवती महिलाएं करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन:डॉ.रश्मि भुरे
रायपुर । यह कोई जरूरी नहीं कि कोविड पॉजिटिव गर्भवती के शिशु को भी कोविड होगा। खासकर जब तक वह पेट में है। उस दौरान वह कोरोना संक्रमण से ज्यादा सुरक्षित है। हां, प्रसव के बाद प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने पर कोविड होने की पूरी आशंका रहती है। यह कहना है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की डॉक्टर और दुर्ग जिले में होम आइसोलेशन डिपार्टमेंट की इंचार्ज डॉ.रश्मि भुरे का।डॉ. रश्मि भुरे ने बताया, दुर्ग जिले में कोविड संक्रमण बहुत तेजी बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे समय में यदि आपके घर में गर्भवती है तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। हम कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करके गर्भवती महिला ही नहीं उसके होने वाले बच्चे को भी कोविड संक्रमण से बचा सकते हैं।