एनओसी नहीं मिली, फिर भी कर रहे अवैध रेत का भंडारण, प्रशासन मौन
खरोरा।खरोरा समीप्रस्त ग्राम बुड़गहन में अवैध रेत का स्टॉक किया जा रहा है। इस कारण रेत के दाम आसमान पर पहुंच रहे है । इधर खनिज विभाग ने खरोरा परिछेत्र । के डेढ़ साल से अवैध रेत भंडारण पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की । बुड़गहन रेत का अवैध रूप से स्टॉक किया जा रहा है वही यही जगहों से तो रेत का स्टॉक करने के बाद इसे बेचा भी जा रहा है। इधर खनिज विभाग ने इस रेत भंडारण पर कार्रवाई नहीं की है। यदि कार्रवाई की जाए तो 10 लाख से अधिक का जुर्माना खजाने में आ सकता है।
6 हजार का था डंपर, 11 हजार 500 का हो गया
रेत के दाम तेजी से आसमान पर पहुंचे हैं। दो साल पहले तक जहां रेत का एक डंपर 6 हजार रुपए में आता था। वहीं अब 11 हजार 500 रुपए में डंपर आता है।अवैध रेत भंडारण पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। जल्द और भी कार्यवाही की जाएगी ।
ये हैं रेत के लिमिट से अधिक भंडारण के नियम
खनिज भंडारण नियम 2006 के तहत भंडारण की अनुमति खनिज विभाग की ओर से दी जाती है। 2 डंपर से अधिक रेत का स्टॉक करने पर भंडारण की अनुमति लेना पड़ती है। इसके लिए खनिज विभाग में शुल्क जमा करना पड़ता है।
खरोरा पुलिस ने की कार्यवाही ।
ग्राम बुड़गहन में अवैध रेत भंडारण कर बेचने वाले पर थाना प्रभारी रमेश मरकाम के नेतृत्व में कार्यवाही की गई व ट्रेक्टर को जब्त कर खनिज विभाग को सौंपा गया ।
थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि अवैध रूप से रेत खनन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर धारा 102 के तहत अपराध कायम कर खनिज विभाग को सौंपा गया है ।