मेकाहारा चिकित्सालय में हार्ट की बहुत ही दुर्लभ बीमारी एब्सटीन एनोमली का सफल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान

Spread the love

रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में हार्ट की बहुत ही दुर्लभ बीमारी एब्सटीन एनोमली का ऑपरेशन कर 26 वर्षीय महिला मरीज की जान बचा गई। प्रदेश में पहली बार हृदय के ऑपरेशन में बोवाइन टिश्यु वाल्व का प्रयोग किया गया, यही नहीं ऑपरेशन में मरीज को मरीज का ही खून चढ़ाया गया, जिसको ऑटोलॉगस ब्लड ट्रांसफ्यूजन कहा जाता है। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय व डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व डॉक्टरों की टीम ने एक बार फिर दुर्लभ एवं अत्यंत जटिल हार्ट सर्जरी करके हार्ट सर्जरी के क्षेत्र में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 26 वर्षीय मरीज का यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में संभवतः किसी भी शासकीय या निजी संस्थान में पहला है। ऑपरेशन के पहले मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 70 से 75 प्रतिशत था, जो कि ऑपरेशन के बाद 98 प्रतिशत हो गया। मरीज ऑपरेशन के पहले कई बार बेहोश हो चुकी थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद पूर्णतः स्वस्थ है, और डिस्चार्ज लेकर घर जाने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.