छत्तीसगढ़ क्रिकेट जगत के प्रसिद्ध खिलाड़ी चिंतामणि पदमवार का निधन हो गया, खिलाड़ियों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट जगत में चर्चित नाम रहे और अपने समय के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी चिंतामणि पदमवार का 11 नवंबर को निधन हो गया। पदमवार पिछले लगभग तीन साल से लकवाग्रस्त थे। रायपुर के बूढ़पारा में सप्रे शाला मैदान में चितामणी पदमवार ने सबसे पहले क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की थी। तब छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए वह पहली एकेडमी थी। कई बड़े खिलाड़ी चिंतामणी पदमवार से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना केरियर बना चुके हैं। उनके निधन से रायपुर क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। उनके साथी क्रिकेटरों और उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके वर्तमान खिलाड़ियों ने पदमवार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। रियाज क्रिकेट एकेडमी के प्रेसिडेंट अनिल नचरानी, वाइस प्रेसिडेंट जगपाल सिंह धरीवाल, सेके्टरी केविन कास्टर, ट्रेजरार शशी पांडेय, ज्वाइंट सेक्रेटरी चन्द्रकान्त शुक्ला, कोच विजय नायडू समेत एकेडमी से जुड़े समस्तजनों ने भी चिंतामणी पदमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की है।