The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

अग्निपथ के विरोध में दिल्ली में जेल भरो आंदोलन,छत्तीसगढ़ के गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह सहित 50 लोग गिरफ्तार

Spread the love

”प्रयास केवर्त की रिपोर्ट”

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही।अग्निपथ को लेकर जहां समूचे भारतवर्ष में सेना भर्ती को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीनों सेनाओं में भर्ती की नई अल्पकालिक ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के सभी नौजवानों को चौकीदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ यहां आयोजित कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ में शामिल हुए बघेल ने यह दावा भी किया कि इस योजना से युवाओं का भविष्य, देश की सीमा और सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। बघेल ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने वालों के साथ केंद्र सरकार अपमानजनक व्यवहार कर रही है। इस योजना से युवाओं का भविष्य, देश की सीमा और सुरक्षा खतरे में है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सभी नौजवानों को सैनिक नहीं, चौकीदार बनाना चाहती है। बघेल ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और राफेल घोटाले के खिलाफ राहुल गांधी ने आवाज उठाई, यही कारण है कि उनकी आवाज को केंद्र सरकार बंद करना चाहती है।
भाजपा कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है, इसलिए ईडी के माध्यम से राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य उस आवाज को बंद कर देना है, जो देश के दबे कुचले, शोषित लोगों की आवाज बन गयी है।
वहीं मंगलवार को दिल्ली में अग्निपथ के विरोध में जेल भरो आंदोलन में एआईसीसी से मार्च करते हुए छत्तीसगढ़ के गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित 50 लोगों को दिल्ली पुलिस के द्वारा रास्ते से उठाकर 40 किलोमीटर दूर थाना बवाना में हुए गिरफ्तार,अग्निपथ विरोध में जेल भरो आंदोलन में गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, सांसद फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़, हेमा देशमुख महापौर, उषा पटेल जिला अध्यक्ष, नीता लोधी, तुलसी साहू ,कोदूराम, दिल्ली वार राजकुमार केसरवानी सेवादल, महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *