बढ़ती सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने ओम शांति संस्था ने रैली निकालकर किया जागरूक
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नवापारा राजिम के ओम शांति निकेतन की ब्रम्हकुमारी बहनों के द्वारा दिनोंदिन बढ़ती सड़क दुर्घटना से असमय हो रही लोगों की मौत को देखते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की मंशा से ग्राम पंचायत श्यामनगर एवं कोपरा मेंं हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के निर्देशन में आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में त्रिमूर्ति भवन ओम शांति निकेतन नवापारा से देवभोग तक दिनांक 1 जून से 10 जून तक संस्था के ब्रम्हकुमार भाइयो के द्वारा मोटरसाइकिल रैली कर जागरूक किया जा रहा है। रैली ग्राम पंचायत श्यामनगर पहुंची। जहां स्थानीय सेवा केंद्र के बहनों ने बाइक रैली का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् रैली कोपरा की ओर प्रस्थान की गई।इस रैली में 30 मोटरसाइकिल के माध्यम से हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नेतृत्व में हलेमेट जागरूकता रैली निकाली जा रही है इससे लोगों में जनजागृति आएगी और आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटना में आशातीत कमी आएगी। समाजसेवी संस्था समर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है। हेलमेट नहीं पहनने से दुर्घटना में सिर में चोट आने पर मौत की घटना अधिक होती है। इससे हेलमेट को कानूनी कार्रवाई से बचने नहीं अपनी जान की सुरक्षा के लिए अवश्य पहन वाहन चलाए।
यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। पूर्व उपसरपंच प्रकाश साहू ने कहा कि वाहन चलाते समय सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हेलमेट नहीं पहनने व शराब का सेवन कर वाहन चलाने से दुर्घटना में मौत के आंकड़े दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है। यातायात को सुचारू रूप से बनाए रखने लोगों को जागरूक होना होगा। सुरक्षित भारत के लिए सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा में ब्रह्माकुमारी प्रिया दीदी नयापारा राजिम,ब्रह्माकुमारी पूजा बहन,उप सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शीला दीदी,बी.के.हेमा बहन,ब्रह्माकुमार तेजस्वी भाई,गणेश भाई,हेमंत,बिशाहू भाई, रोशन,सेवक,भानूप्रकाश भाई,कृष्णा,हेमलाल भाई,सज्जन भाई, रोशन,लवन कुमार साहू,लखन भाई जी,कीर्तन साहू,ईश्वर,सेवक,नरेंद्र भाई,व ग्राम वासी उपस्थित थे