छत्तीसगढ़ में इसबार बनाएंगे आप की सरकार-समीर खान,प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ

Spread the love

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी वर्ष 2021 संगठन निर्माण वर्ष के रूप में कार्य कर रही है जिसमे पहले जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया ततपश्चात 18 सितंबर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे 90 विधानसभाओं में कर रही है जिसके तहत आज जगदलपुर व बस्तर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया।

आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान के नेतृत्व में CPI के नेता एवं पूर्व प्रत्याशी नसीम कुरैशी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए । जिन्हें दिल्ली से आये प्रदेश सहप्रभारी सुरेश कठैत व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के द्वारा सभी को विधिवत आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी में प्रवेश दिलाया गया।

आज पार्टी में शामिल हुए नसीम कुरैशी ने कहा कि वे दिल्ली में चल रहे आम आदमी पार्टी के कार्यो व पार्टी सयोजक अरविंद केजरीवाल से बेहद प्रभावित है जिस प्रकार दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है व जिस ईमानदारी से जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है आनेवाले समय मे छत्तीसगढ़ में भी हम मिल कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे । उन्होंने कहा जनता की मूलभूत जरूरते पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य है यदि यह सब सुविधाएं उन्हें आसानी से उपलब्ध हो तो जनता की खुशहाल रहेगी परन्तु आज छत्तीसगढ़ में इन सभी सुविधाओं का अभाव है इनका हल केवल और केवल वही कर सकता है जो ईमानदारी से जनता की सेवा करना चाहता हो और यह तभी सम्भव होगा जब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी एक ईमानदार सरकार होगी ।

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.