खाकी के रंग स्कूल के संग”अभियान के तहत दीपका पुलिस पहुँची स्कूल में शासकीय स्कूल बिंझरा में विद्यार्थियों को दिया कानून की जानकारी
कोरबा। 7 दिसंबर को थाना दीपका पुलिस द्वारा ‘’खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय स्कूल बिंझरा में थाना प्रभारी दीपका निरीक्षक अविनाश सिंह हमराह स्टाफ के द्वारा छात्र छात्राओं को कानून और मोबाइल ठगी, सायबर अपराध व पुलिस से संबंधित जानकारिया तथा विदयार्थियों को महिला बाल अपराध, महिलाओं पर घटित होने वाले अपराध, छेडछाड आदि की जानकारी देते हुये जीवन में अनुशासन बनाये रखने व असामाजिक तत्वों से दूर रहने तथा नशीली चीजों का सेवन न करने की समझाईस दी गई। कार्यक्रम के दौरान गांव के जनप्रतिधिगण सरपंच नोनी बाई कंवर, सरपंच पति ठाकुर सिंह कंवर, पूर्व जनपद सदस्य भैयालाल कंवर, केशव साहू एवं स्कूल के प्राचार्य सर्वेश कुमार सोनी के साथ स्कूल के सभी शिक्षकगण व समस्त स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चे, पुलिस के कार्य करने के तौर तरीके को लेकर काफी उत्सुक थे जो जिनके द्वारा थाना प्रभारी से विभिन्न प्रकार के प्रश्न किये गये जैसे – रैंक का निर्धारण, चोर को पकडने के तरीके, कानून के हाथ लंबे, खोजी कुत्ते की भूमिका आदि जिनका थाना प्रभारी ने जवाब दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से पुलिस से संबधित प्रश्न किये गये जैसे – इमरजेंसी नंबर, महिला हेल्प लाईन, फायर ब्रिगेड के नंबर, चाईल्ड लाईन के नंबर जवाद देने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया कार्यक्रम के दौरान बच्चें रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दिये व थाना प्रभारी के साथ कबडडी खेलने की इच्छा जाहिर करने पर थाना प्रभारी के साथ कबडडी खेला गया।