6 महीने में पूरा होना था चौड़ीकरण, काम शुरू करने में ही लगाए 13 महिना
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शहर के आमापारा से होकर जाने वाली पोखरा हथखोज और महासमुंद का यह मार्ग इन दिनों ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी की वजह से लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। यह मार्ग 2 किलोमीटर तक जगह-जगह दलदल कीचड़ और बारिश का पानी भरा हुआ है जो राहगीरों के लिए चलने लायक नहीं है। इस मार्ग से चलने पर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोक निर्माण उप संभाग राजिम की निगरानी में ठेकेदार मुस्ताक द्वारा चौड़ीकरण करने के नाम पर 2 किलोमीटर तक सड़क के डामर को उखाड़ कर इसके ऊपर मुरूम डालने के बजाय मिट्टी डाल दिया गया है। रास्ते में पड़ने वाले नाले को खोद दी गई है जिसके कारण पानी भरा हुआ है। छह माह में यह काम पूरा हो जाना था लेकिन 13 माह बाद निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया गया। कार्य आदेश 23 नवंबर 2020 को मिल चुका है आदेश के मुताबिक 23 मई 2021 को यह काम पूर्ण हो जाना था लेकिन काम को समय अनुसार प्रारंभ नहीं किया गया। लोक निर्माण विभाग उप संभाग राजिम के एसडीओ एके सिंह ने बताया कि कार्य प्रारंभ नहीं करने की वजह से उक्त ठेकेदार को अनेक बार नोटिस दिया गया था लेकिन ठेकेदार ने विद्युत पोल शिफ्टिंग का बहाना बनाकर एक साल तक काम को प्रारंभ नहीं किया। 7 मीटर चौड़ी डामर का सड़क बनेगा दोनों ओर डेढ़ डेढ़ मीटर का मिट्टी मुरूम वाला पाई रहेगा। लागत राशि दो करोड रुपया है। विभाग के अधिकारी भी काम की गति धीमी होने से बहुत परेशान है। उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग पर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सोनकर का निवास है। इस मार्ग से महासमुंद पहुंचा जाए तो दूरी कम हो जाती है। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों का हमेशा आना जाना लगा रहता है। ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा राहगीरों को परेशान होकर चुकाना पड़ रहा है। पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की संकट को बड़ा कर रख दिया है। आगे यह सड़क कब तक बन पाएगा भगवान ही मालिक है।