क्षेत्र की समस्याएं लेकर आए ग्रामीणों और जनप्रतिनधियो से प्रतिदिन रूबरू हो रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर

Spread the love

धमतरी। लगातार धमतरी जिले से विभिन्न ग्राम से ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर के पास आते है। वहीं देखा जा रहा है कि लगातार ग्रामीण और जनप्रतिनधि जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर से मिलने प्रतिदिन बड़ी संख्या मे आ रहे , यहां तक कि कलेक्टर से शिकायत देने के बाद भी निशु चंद्राकर से मिलने आते है और वही समस्या से अवगत कराते है , इस संबंध में मिलने आए जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ऋषि सोनकर,लोकनाथ साहू,हेमलता सोनकर पूछने बर बताते है की हमे उपाध्यक्ष से मिलने पर पूर्ण आश्वासन प्राप्त होता है, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर 12 बजे से शाम 7 बजे तक क्षेत्र के जनता से मिल रहे है ,सड़क, भवन,किसानों को समस्या, आवास, शिक्षक की कमी, शौचालय ,विभिन्न समस्या लेकर आए ग्रामीण जालम,छन्नूलाल,विक्रम तिवारी,चेतन राम,शिव चंद्राकर,राजेश चंद्राकर ,जोहत राम,सूर्या नेताम, दशरत साहू,मनोज सिन्हा ने बताया कि लगातार कलेक्टर को जनदर्शन में शिकायत देते है विश्वास नहीं होता कि कार्य होगा कि नहीं पर हमारे जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर अपने चेंबर मे बैठकर हमारी समस्याएं सुनते है और तुरंत संबंधित अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण करते ह। यह पूरे जिले में चर्चा का विषय है कि कोई जनप्रतिनिधि अगर अपने चेंबर मे बैठ कर पूरे क्षेत्र की समस्याएं सुन रहे है वो सिर्फ निशु चंद्राकर है। अपने जनप्रतिनिधि को प्रतिदिन मिलकर अपनी समस्या बताने से क्षेत्रवासियों में भी काफी हर्षित है। प्रतिदिन 50 से लेकर सैकड़ों ग्रामीण और जनप्रतिनिधि अपनी विभिन्न समस्याओ को लेकर आते है और उनकी समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर द्वारा किया जाता है। वही बुधवार को जिला पंचायत धमतरी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर के पास छाती से भवन निर्माण मांग लेकर, झिरिया मोड़ से छाती पहुंच मार्ग की मांग,ग्राम कंडेल नवागांव से शिक्षक की समस्या लेकर ग्रामवासी, गंगरेल से वाटर स्पोर्ट कार्य करने के बाद पैसे नहीं मिलने की समस्या, ग्राम छाती मै सीसी रोड,धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग,ग्राम कोलियारी से कृषक अछोटा धान खरीदी केंद्र में धान बिक्री की सुविधा को मांग को लेकर ग्रामीण आए पहुंचे थे। ग्राम श्यामतराई से सरपंच व पंचो की मनमानी की शिकायत ,ग्राम धौराभाटा से सिसी रोड भवन कि मांग लेके ग्रामवासी , ग्राम कंडेल से शौचालय को राशि की मांग लेकर हितग्राही आए थे इसी तरह विभिन्न ग्राम से ग्रामवासी व जनप्रतिनिधी अपनी समस्याएं लेकर आते रहते है ।

“दीपक साहु की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.