स्टील कारोबारी से 1 करोड़ 56 लाख से अधिक का सरिया उधार लेकर आरोपी हुए फरार,धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्टील कारोबारी से 1 करोड़ 56 लाख से अधिक का टीएमटी सरिया उधार लेकर आरोपी फरार हो गए। मामले की ​रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक समता कालोनी रायपुर निवासी सतीश कुमार मित्तल 39 वर्ष ने 5 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी का राधामोहन काम्प्लेक्स भैसथान रायपुर में मित्तल स्टील के नाम से आफिस है जहां पर मै विगत 15 वर्षो से टीएमटी सरिया बार का खरीदी बिक्री का काम करता है। आकार 360 एवं एसएम शॉप से 2-3 वर्षो से व्यापारिक संबंध रहने से उसे उन पर विश्वास था। ​इस वजह से प्रार्थी स्वपनिल मित्तल व उसके भागीदारो के मांग के अनुसार एसएम शाप समता कालोनी रायपुर को 11.04.2022 से 18.05.2022 तक 222.940 मीट्रिक टन टीएमटी सरिया कीमती 1,56,34,527 रूपये का सप्लाई किया जिसमे से उसे 14,49,165 रूपये आरटीजीएस के माध्यम से प्राप्त हुआ शेष रकम 1,41,85,362 रूपये शेष है।इसी बीच उसने स्वपनिल मित्तल, विक्रम सिंह, पीयुष राठी की अन्य फर्म आकार 360 मेनटर प्रा0लि0 को 12.05.2022 को 21.200 मीट्रिक टन टीएमटी सरिया कीमती 14,85,114 रूपये की सप्लाई किया था। जिसके बाद उसे एसएम शाप एवं आकार 360 से कुल 1,56,70,476 रूपये का भुगतान लेना था। इस भुगतान को लेने के लिए जब वह फोन करके स्वपनिल मित्तल से रकम की मांग करता था तब वह कहता था कि आप लोगो का माल एसएम शाप के जरिये नागपुर के व्यापारी संतोष साहू व उसके फर्मो को बेचा है जो कि भुगतान अभी तक प्राप्त नही हुआ है इस लिये भुगतान समय पर नही कर पा रहा है। भुगतान प्राप्त होते ही आपका सारा पैसा दे देगा, ऐसा कहकर लगातार टाल मटोल करता था। बाद मे वह अपना फोन भी बंद कर दिया इसी बीच रायपुर शहर के अन्य व्यापारियो से पता चला कि वह उनसे भी करोडो को माल लेकर कही बिक्री कर रकम प्राप्त कर फरार हो गया है। एसएम शाप एवं आकार 360 के भागीदार भी फरार हो गये है इन दोनो फर्म के संचालक स्वपनिल मित्तल, विक्रम सिंह, पीयुष राठी , सुरेश कुमार मित्तल , गरिमा शर्मा,नेहा सिंह द्वारा षडयंत्र पूर्वक छल करके प्रार्थी को विश्वास में लेकर धोखाधडी किये है। उसे अन्य व्यापारियो से पता चला है कि उसके द्वारा एसएम शाप को बेचे गये टीएमटी सरिया को स्वपनिल मित्तल एवं उसके फर्म एसएम शाप व आकार 360 द्वारा उसी माल को नागपुर के व्यापारी रामपाल स्टील,संतोष स्टील,कबीर स्टील व अन्य को विक्रय किया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने एसएम शाप एवं आकार 360 मेनटर प्रा0लि0 के भागीदारो के खिलाफ धारा 420,120 बी के तहत अपराध कामय कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.