The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

जुआ खेलते 7 गिरफ्तार,नगदी 80 हजार 190 रुपये तथा तीन बाइक व तीन नग मोबाइल जब्त

Spread the love

”संजय चोबे”
महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने जुआ खेलते पाए जाने पर 7 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80,190 रुपये नगद तथा 3 बाइक व 3 नग मोबाइल जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई को सरायपाली थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोग ग्राम जंगलबेड़ा तालाब के पास पास बैठकर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिन्हे घेराबंदी कर 7 आरोपियों को पकड़ा गया,कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गए।पकड़े गए आरापियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम टीकाराम पटेल पिता बोधराम पटेल उम्र 70 साल निवासी , रंजन प्रधान पिता लेकरू प्रधान उम्र 50 साल तालपदर थाना विजेपुर जिला बरगढ उड़िसा, नवीन यादव पिता मंगलू यादव उम्र 60 साल जंगलबेड़ा थाना सरायपाली,सनु भोई पिता बिरबल भोई उम्र 40 साल खीरापाली थाना जगदलपुर जिला बरगढ उड़िसा,जलंधर चौधरी पिता सेतराम चौधरी उम्र 32 साल जंगलबेड़ा थाना सरायपाली, विक्रम प्रधान पिता नारायण प्रधान उम्र 40 साल ​निवासी बेतालभांठा थाना जगदलपुर जिला बरगढ उड़िसा तथा चंद्रमणी प्रधान पिता नारायण प्रधान उम्र 65 साल निवासी बैदपाली थाना सरायपाली बताया है। आरोपियों के पास एवं फड से कुल जुमला 80,190रू रूपये नगदी रकम, 52 पत्ती तास, 3 नग मोबाइल कुल कीमती 9000रू. एवं 3 मोटरसाइकिल कुल कीमती 1 लाख 19 हजार 190 रुपये को जब्त कर सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से मुताबिक गिरफ्तारी किया गया । प्रकरण जमानतीय अपराध होने व सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *