शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत ने नए टीआई संतोष कुमार से की सौजन्य मुलाकात
राजिम। राजिम शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत ठाकुर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने राजिम नए टीआई सन्तोष कुमार भुआर्य से पुष्प गुच्छ स्वगात कर सौजन्य मुलाकात किया।इस दौरान युवा कांग्रेस के टेकेश्वर साहू, धनंजय साहू, मिथलेश पटेल,डिगेश्वर पटेल, मानक पटेल मौजूद रहे।
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”