गांजा बेच रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,820 ग्राम गांजा जब्त
रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में गांजा बेचने की सुचना पर रविवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 820 ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत करवाई की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को मुक्तिधाम के पास शक्ति नगर के पास बघेल नामक व्यक्ति सफेद शर्ट पहना सफेद प्लास्टिक पन्नी मे रखकर मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहा है कि प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंच खम्हारडीह थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल मादक पदार्थ गांजा 820 ग्राम अनुमानित कीमत 6500 रूपए को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम किशन बघेल 20 वर्ष पिता समोखन बघेल निवासी- शक्ति नगर जो मुक्तिधाम खम्हारडीह निवासी बताया है। आरोपी के खिलाफ धारा 20(B) NDPS Act का देहाती नालसी क्रमांक 00/2022 पंजीबद्ध किया गया है।