7 दिनों तक बंद रहेगी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट,दशहरा अवकाश की घोषणा
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि शनिवार-रविवार होने के कारण 9 अक्टूबर से ही छुट्टियां प्रारंभ हो चुकी हैं। दशहरा अवकाश के एक सप्ताह के दौरान किसी तरह की स्पेशल वेकेशन कोर्ट की व्यवस्था नहीं की जाती है। सामान्य कामकाज 18 अक्टूबर को फिर शुरू होगा। तब नये चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी द्वार प्रभार लिया जायेगा।