The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

रमन सिंह और भाजपा अपनी छत्तीसगढ़ में दम तोड़ती राजनीति और अपने सिसकते जनाधार को देख बौखलाहट में सुनियोजित प्रदर्शन कर रही–राजीव शर्मा

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने चांवल वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाकर भाजपा के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुद्दा विहीन भाजपा बेबुनियाद और तथ्यहिंन आरोपों के आधार पर हमेशा की तरह जनता में झूठा भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है शर्मा ने कहा कि किस तरह आम जनता के बीच झूठ का भ्रम फैलाना चाहिए उसके लिए इन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाता है जिनका कार्य सिर्फ और सिर्फ लोगों के बीच में भ्रम फैलाने का होता है गोडसे को पूजने वाली और अंग्रेजों की नीति पर चलने वाली यह पार्टी देश और देशवासियों का कभी भला नहीं चाहेगी कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना के साथ जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है भाजपा का यह प्रदर्शन अंधेरों में काली बिल्ली ढूंढने का प्रयास मात्र है शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के विषम परिस्थितियों से उपजे संकट के दौर में भाजपा मोदी सरकार की बेरुखी और सौतेला व्यवहार के विषय पर प्रदेश के भाजपाई बात करने का पहले साहस जुटाए फिर बात करें तो बात बराबर की होगी सत्ता में आने के बाद कांग्रेसी भूपेश सरकार ने गरीबों को 35 किलो चावल मुफ्त में वितरण करना शुरू कर दिया था तत्पश्चात केंद्र सरकार ने 5 किलो चांवल देने की घोषणा की थी केंद्र सरकार राज्य के केवल 51.20 लाख राशन कार्ड धारियों के लिए प्रधानमंत्री योजना का निःशुल्क चांवल का आवंटन किया गया था जबकि राज्य शासन द्वारा 58.91 लाख परिवारों को निःशुल्क चावल का वितरण नवंबर 2021 तक किए जाने की घोषणा कर चुकी है इससे स्पष्ट है कि केंद्र से प्राप्त आवंटन से अधिक चांवल का वितरण कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा किया जा रहा है राजीव शर्मा ने यह भी कहा कि यही नहीं अतिरिक्त वितरण किए जा रहे चांवल की सब्सिडी भी राज्य शासन द्वारा वहन की जा रही है छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां आबादी की 97 प्रतिशत जनसंख्या को राज्य में पहली बार कांग्रेस की भूपेश सरकार सर्वभौम, पीडीएस के तहत अंत्योदय, अन्नपूर्णा, निराश्रित, निःशक्तजन तथा एपीएल को राज्य शासन की योजनाओं के तहत खाद्यान्न का लाभ दे रही और राशन कार्डधारी इससे लाभान्वित भी हो रहे है तथा कांग्रेस की भूपेश सरकार की प्रशंसा चँहुँओर हो रही है जिसे लेकर भाजपा के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *