आंध्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पांच लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार,विधायक समेत 2 नेताओं के हत्या में था शामिल, 60 माओवादियों ने सरेंडर भी किया

Spread the love

जगदलपुर । आंध्र प्रदेश पुलिस ने 5 लाख रुपए के एक खूंखार माओवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली विधायक समेत 2 नेताओं की हत्या करने की वारदात में शामिल रहा है। पकड़े गए माओवादियों के पास से करीब 39 लाख रुपए नकद भी बरामाद किया गया है। वहीं आंध्र प्रदेश में 60 माओवादी ने पुलिस के सामने पहुंच हथियार डाल दिए हैं।
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिला में पेदाबायुलु-कोरुकोंडा क्षेत्र समिति के सचिव वंथला रामकृष्ण को गिरफ्तार किया है। रामकृष्ण ने सितंबर 2018 में आंध्र प्रदेश के डुम्ब्रीगुडा मंडल में तत्कालीन तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और सिवेरी सोमा सहित दो राजनीतिक नेताओं की हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक है। गिरफ्तार माओवादी वंथला रामकृष्ण के अलावा ​​प्रभाकर उर्फ ​​अशोक उर्फ ​​गोड्डाली रायुडू के नाम से जाना जाता था।
विशाखापट्टनम रेंज के उप महानिरीक्षक एस. हरिकृष्णा और अल्लूरी सीतारामा राजू जिले के एसपी एस सतीश कुमार ने कहा कि, शीर्ष माओवादी नेता रामकृष्ण को पेदाबयालु पुलिस ने पकड़ा है। माओवादी पेदाबयालु मंडल के तहत कोंड्रम गांव से इंजरी गांव जा रहा था। इस बीच मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस इन्हीं गांवों के जंगल में ऑपरेशन पर निकली थी। यहीं से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। रामकृष्ण के पास से 39 लाख रुपए नगद, पांच डेटोनेटर और एक 9MM पिस्टल बरामद किया गया है। इधर, आंध्र-ओडिशा सीमा (AOB) माओवादी संगठन से संबंधित आठ महिलाओं सहित कुल 60 सदस्यों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले लोग छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा इन सभी राज्यों की सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.