आधी रात ट्रेन में चढ़कर यात्रियों के सामान करते थे चोरी,तीन गिरफ्तार

Spread the love

यूपी । कानपुर जीआरपी ने 29 जून को ऐसे 3 अंतर्राज्यीय चोरों गैंग का खुलासा किया है,जो आधी रात को तब ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों के जेवर, नगदी और मोबाइल चोरी कर लेते थे। इनके पास से लगभग 4 लाख के जेवर तथा नगदी 20 हजार रुपये और मोबाइल बरामद हुआ हैं। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में ट्रेनों में चोरी की 30 वारदातें कबूली हैं।
डिप्टी एसपी जीआरपी कमरुल हसन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ऐसे चोरों के बारे में पिछले कुछ दिनों से सुराग मिल रहे थे। उन सुरागों के जरिए चोरों तक पहुंचने के लिए टीमों का गठन किया गया था। जीआरपी इंस्पेक्टर राम कृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में टीम वारदातों के पहलुओं की पड़ताल भी कर रही थी। सब कुछ इस तरह से किया गया कि चोरों को जब पकड़ा जाए तो माल भी बरामद हो।
पुलिस के अनुसार गैंग का मास्टरमाइंड शकील है जो चमनगंज में किराए के मकान में रहा करता है। इसी तरह मो. कलीम गंगा बैराज के पास जबकि मोनू कोरी खलवा पुल के पास रहता था। इन तीनों से जब पूछताछ की गई तो बताया कि ये सभी यात्रियों का माल चुराकर अपने शौक पूरे कर रहे थे। माल बेचकर नशा किया करते थे। यात्री जब सो जाया करते थे तो ये उनका पर्स, बैग या अटैची गायब कर देते थे। अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतर जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.