कैबिनेट मंत्री का निर्देशो पर हुआ अमलः देवार बस्ती मेें शिविर का आयोजन
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।देवार बस्ती में आज जिला अधिकारियों की टीम पहुंचकर आधार कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर अपने 20 दिसंबर को कवर्धा प्रवास के दौरान पंडित दीनदयाल नगर वार्ड क्रं. 05 देवार पारा का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचकर यहां निवासरत परिवारों को मूलभूत सुविधा सहित छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा निरीक्षण के दौरान देवार बस्ती के लोगो को मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदाय किये जाने हेतु तथा देवार बस्ती के लोगों के मांगो को गंभीरता से सुनकर उनका निराकरण किये जान हेतु निर्देशित किया गया था उन्होनें बताया कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा प्रदत्त निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक 21 दिसंबर को ही 1 स्थान देवार बस्ती व 22 दिसंबर को 2 स्थानों क्रमशः स्वीपर पारा व भारतमाता चिकित्सालय के पास बोर खनन का कार्य किया गया। इसी तरह वार्ड में आज विकास योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए शिविर लगाकर पात्र परिवारों को लाभ दिलाया गया। उन्होनें बताया कि वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें देवार बस्ती वार्ड क्रं. 05 के लोगो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया तथा संबंधित योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
3 स्थानों पर हुआ बोर खनन
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड के लोगो ने कैबिनेट मंत्री सहित कार्यालय पहुंचकर पीने की पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया गया था तथा बोर खनन किये जाने की मांग की थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तीन स्थान देवार बस्ती, भारतमाता चिकित्सालय व स्वीपर पारा में बोर खनन कार्य कराया गया।
देवार बस्ती के लोगो का हुजुम
आज बस्ती में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आधार कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिये जने हेतु शिविर लगाया गया था नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने शिविर का जायजा लेकर सभी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी दिये। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक आयोजन किया गया। खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहकर लोगो को योजनाओं से संबंधित लाभ दिलाया। जानकारी अनुसार नया राशन कार्ड बनाये जाने हेतु 5 आवेदन, आयुष्मान कार्ड हेतु 107 आवेदन, 32 लोगो को आधार कार्ड तैयार कर लाभ दिलाया गया। शिविर में पार्षद नरेन्द्र कुमार धुर्वे, अशोक सिंह, बिलाल खान, पूर्णिमा चन्द्राकर, भाई राम मरई सहित वार्डवासीजन मदद करते रहे।