एलीफेंट रिजर्व सरगुजा के अंतर्गत 64 नालों में 1.24 लाख संरचनाओं का होगा निर्माण
रायपुर। राज्य के एक मात्र एलीफेंट रिजर्व सरगुजा में चालू वर्ष के दौरान 64 नालों में 1 लाख 23 हजार 580 भू-जल संरक्षण संबंधी संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण के लिए कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के अंतर्गत 12 करोड़ 76 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इससे 26 हजार 583 हेक्टेयर भूमि उपचारित होगी। इनमें विभिन्न संरचनाओं के निर्माण से वन्य प्राणियों के रहवास सुधार सहित भू-जल के संरक्षण तथा संवर्धन में काफी सुविधा होगी।