गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में 10 करोड़ से लगभग 1 लाख संरचनाओं का होगा निर्माण
रायपुर । नरवा विकास योजना के तहत गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान सरगुजा में कैम्पा मद से चालू वर्ष के दौरान 50 नालों को पुनर्जीवित करने का कार्य लिया गया है। इसके तहत 10 करोड़ रूपए की स्वीकृत राशि से 96 हजार 850 भू-जल संरक्षण संबंधी विभिन्न संरचनाओं का निर्माण होगा। इससे राष्ट्रीय उद्यान के 20 हजार 833 हेक्टेयर भूमि उपचारित होगी।