The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ग्लास कारोबारी पर चाकू से हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तर,एक फरार

Spread the love

रायपुर। ग्लास कारोबारी पर चाकू से हमला करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी शाम करीबन 6 बजे सौरभ मिश्रा अग्रसेन धाम चौक ग्रीन लाईट ढाबा के पास यादव ठेला के सामने बैठा था और अपनी मोबाईल से अपने दोस्त से बात कर रहा था। उसी समय कुछ अपने अन्य साथियो के साथ दो मोटर सायकलो मे सौरभ मिश्रा के पास आकर जबरन मां बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहे थे। जिसे गाली देने से मना करने पर मारने की धमकी देकर हाथ मे रखे चाक से मारकर भाग गये। जिससे सौरभ मिश्रा के पीठ में चोट लगकर खून निकले की रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपीयान के विरूद्ध धारा सदर का अपराध क, 26/223 धारा- 294,506,323,34 भा.दं.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहो के कथन आधार पर मुखबीर लगा कर 04 आरोपीयान एवं 04 अपचारी बालक को गिरफतार किया गया आरोपीयान से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपीयो का कृत्य संगठित व एक राय होकर प्रार्थी को चाकू से वार करने पर प्रकरण में धारा 147,148,149 भादस एवं 25, 27 आर्स एक्ट जोडी गई व आरोपी एवं अपचारी बालको को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण मे 01 आरोपी भावेश साहू उर्फ बुटी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *